Bollywood के जाने माने हस्ती सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक आने की वजह से हुए देहांत ।
सूत्रों से पता चला की बुधवार की रात को सिद्धार्थ शुक्ला ने सोने से पहले कुछ दवाइयां खाई थी उसके बाद वह गहरी नींद में चले गए और दुबारा उठे नहीं।
मुंबई के कपूर अस्पताल ने निधन होने की पुष्टि की, यह न्यूज बाहर आते ही उनके चाहने वालो में मातम का माहोल छा गया, सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने पीछे अपनी मां और 2 बहेनो को छोड़ इस दुनिया से विदा ले लिए ।