खंडोली मोड पर फिर से सामने आई लूट पाट की वारदात, लूटपाट के साथ साथ ड्राइवर से मारपीट भी की गई

Rate this post
सूत्रों से पता चला है की गिरिडीह जिले के खंडोली मोड पर सुबह करीब 3 से 4 बजे के आस पास में एक ट्रक को लूट लिया गया। 

बताया जा रहा है की लुटेरों ने लूटने के नए नए हटकंडे अपना रहे है उनलोगो ने चलती ट्रक को रोकने पर मजबूर कर दिया और ट्रक ड्राइवर के पास जितना पैसा था सभी को डरा धमका कर हथिया लिया और उसके साथ मारपीट भी की, जिसे ड्राइवर ने दर्द भरे शब्दों में बयां किया है। बताया जा रहा है की लुटेरे काफी संख्या में थे और हथियार के साथ थे। पुलिस इस चीज का जांच पड़ताल कर रही जल्द ही अपराधी कब्जे में होंगे।
पहले भी हुई है लूट:
आपको बता दे की आज से करीब एक महीने पहले खंडोली मार्ग पर मंगलवार आधी रात लाठी-डंडे से लैस लुटेरों ने खंडोली मोड़ और बनहती के बीच पेड़ काटकर रोड अवरुद्ध कर तीन वाहनों से जमकर लूटपाट की थी। इसमें दो स्कॉर्पियो और एक वैगन-आर कार शामिल हैं। अपराधियों ने तीनों वाहनों में सवार लोगों से सोने और चांदी के जेवरात सहित लगभग तीन लाख रुपए की नगदी और संपत्ति लूट ली थी।

Leave a Comment