लूट पात करने के साथ साथ मारपीट भी की और वाहन को चतिग्रस्त भी कर दिया, पुलिस के आते ही भाग निकले सभी अपराधी चल रही है जांच पड़ताल अपराधी जल्द होंगे कब्जे में, गिरिडीह पुलिस।
गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर अपराधियों ने शुक्रवार की मध्य रात्रि को एक बार फिर वाहनों से लूटपाट की। अपराधियों ने देवघर से मरीज लेकर रांची जा रही एक एंबुलेंस सहित चार वाहनों को अपना निशाना बनाया। एंबुलेंस से जा रहे मरीज मनोज कुमार उर्फ गौरी शंकर साह के स्वजन कुमार सौरभ से करीब 60 हजार रुपये लूट लिए गए। इस क्रम में अपराधियों ने सौरभ और एंबुलेंस चालक के साथ मारपीट भी की। एंबुलेंस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर नारायणपुर मोड़ व कुम्हरलालो मोड़ के बीच हुई। अपराधियों ने रात्रि करीब डेढ़ से दो बजे के बीच उक्त स्थान पर लूटपाट की। हालांकि, पुलिस वाहन आने की भनक लगते ही अपराधी जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस के आ जाने के कारण अपराधी ज्यादा वाहनों में लूटपाट नहीं कर सके।
अपराधियों ने लूट की मंशा से उक्त स्थान पर मार्ग को अवरूद्ध कर रखा था। गिरिडीह की ओर से जाने वाले एंबुलेंस सहित चार वाहनों से लूटपाट कर चुके थे। इसी क्रम में पीरटांड़ थाना के सामने लगे बैरियर के पास खड़े वाहनों को स्काट करके पुलिस बराकर की ओर जा रही थी। उसी वक्त स्काट वाहन को ओवरटेक करते हुए एक वाहन आगे निकल गया, जिसे घटना स्थल पर पहुंचते ही अपराधियों ने रोक लिया और लूटपाट करने की कोशिश की लेकिन पीछे से पुलिस वाहन आते देख गिरोह के सदस्य जंगल की ओर भाग निकले। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि लूट की मंशा से अपराधी सड़क पर पहुंचे थे, लेकिन पुलिस के पहुंचते ही अपराधी भाग निकले।
अब सड़कों पर आवाजाही करने वाले वाहनों व यात्रियों की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। यात्रियों व वाहनों को इस पथ पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत सफर करने में नहीं होने दिया जाएगा।
पहले भी इस सड़क पर लूटपाट कर चुके हैं अपराधी : गिरिडीह-डुमरी पथ पर हाल के दिनों में अपराधियों ने तीसरी बार मार्ग अवरूद्ध कर लूटपाट की है। करीब एक माह पूर्व इसी पथ पर अपराधियों ने केंदुआडीह के पास पेड़ काटकर सड़क को अवरुद्ध कर वाहनों को लूटने का प्रयास किया था। इसके बाद चार दिन पूर्व अपराधियों ने यही रास्ते पर अपराधियों ने पहले भी लूटपाट को अंजाम दिया था।
Post Views: 17