जिन भी विद्यार्थियों का गिरिडीह कॉलेज के मेरिट लिस्ट में नाम आया है उन विद्यार्थियों का इन डॉक्यूमेंट्स का होना अनिवार्य है वरना एडमिशन नही होगा या एडमिशन करवाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
सबसे पहले आपको बता दे की जिन भी विद्यार्थियों गिरिडीह कॉलेज में एडमिशन करवाना चाहते है उन विद्यार्थियों का नाम सबसे पहले मेरिट लिस्ट में आना अनिवार्य है और अगर मेरिट लिस्ट में नाम या चुका है तो आपको डॉक्यूमेंट्स आपके कैटेगरी (sc/st/obc/general) के हिसाब से मांगा जाएगा।
★ लेकिन सभी विद्यार्थियों का डॉक्यूमेंट्स में जो चीजे सामान्य है वोह यह है:-
1) ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंट।
2) ऑनलाइन फीस जमा किया गया है उसका रसीद का प्रिंट।
3) CLC एवम MIGRATION CERTIFICATE का प्रिंट।
4) इंटरमीडिएट अंक पत्र (12th marksheet) प्रवेश पत्र का जेरॉक्स।
5) आधारकार्ड का जेरॉक्स
6) जाती प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC) आवासीय प्रमाण पत्र का प्रिंट, (GENERAL CATEGORY वालो को छोड़ कर)
7) क्लास दसवीं का ओरिजनल मार्कशीट (माता पिता एवम जन्म तिथि को वेरिफाई करवाने के लिए)
नोट: विधार्थी अपने व्हाट्स नंबर एवम ईमेल जरूर लिख दे एडमिशन फॉर्म को सबमिट करने के दौरान।
Follow Our social Media Accounts for getting Latest Updates in your phone
Ignore Tags: Giridih college , Giridih college admission criteria, Giridih college second merit list, vinoba bhawe University, vinoba bhawe admission criteria, गिरिडीह कॉलेज में एडमिशन करवाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट्स लगेंगे, गिरिडीह कॉलेज का कब आएगा सेकेंड मेरिट लिस्ट।