बीते रविवार को गावां-सतगावां के भूताही पुल से अचनाक असंतुलित होकर बाइक नीचे जा गिरी, युवक सतगावा से अपनी घर की और रवाना हुआ था।
बताया जा रहा है कि तिसरी प्रखंड के भंडारी निवासी 40 वर्षीय सुरेंद्र यादव रविवार को सतगावां से अपनी घर की रवाना हुए थे,बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण वह भूताही पुल पर असंतुलित हो नीचे जा गिरी जिस्से बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया, गांव वालो ने तुरंत एंबुलेंस को एवम पुलिस को फोन करके बुलाया जिससे युवक को तुरंत गिरिडीह रेफर कर दिया गया।