दयानंद वर्मा ने रिम्स जैसे बड़े मेडिकल कॉलेज से की अपनी तयारी , एमबीबीएस में उत्तीर्ण होकर माता पिता के सपनो को किया साकार।
दयानंद वर्मा चचघरा के रहने वाले है , उन्होंने अपने 10वी एवम 12वी तक की पढ़ाई गिरिडीह से की, उसके बाद वह NEET की तयारी करने कोटा चले गए और काफी कठिन परिश्रम के बाद अच्छे रैंक से उत्तरी होकर रिम्स जैसे बड़े मेडिकल कॉलेज से अपने मेडिकल की तयारी कर MBBS (एमबीबीएस) में उत्तीर्ण हुए और अपने गांव एवम समाज का नाम रोशन किया।
उन्होंने अपने Success का पुरा श्रेय गांव वालो एवम परिवार वालो को दी है और यह भी कहा की जल्द वह मेडिकल छेत्र में बड़ा बदलाव लाएंगे ।