गिरिडीह जिला के गावां मुख्य मार्ग में इन दिनों प्रतिबंधित पशुओं, मांस, चमड़ा, हड्डियों आदि की तस्करी के लिए सुरक्षित क्षेत्र बन गया है। इस तरह जानवरों से लदा कोई वाहन पकड़ता रहता है। इस बार ग्रामीणों ने प्रतिबंधित जानवर की हड्डियों और चमड़े से लदे वाहनों को पकड़कर गांव पुलिस के हवाले कर दिया। इसके साथ ही कार में बैठे चार लोगों को भी पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार गांव के गवां सतगवां मेन रोड के गवां हाट के पास ग्रामीणों ने एक पिकअप वाहन देखा, जिससे काफी दुर्गंध आ रही थी। शक के आधार पर उसने गांव पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार मौके पर पहुंचे और चालक से बात कर चालान मांगते हुए उक्त वाहन को छोड़ दिया। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने उक्त वाहन को पकड़ लिया और इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद उनके निर्देश पर गांव की पुलिस ने वाहन व वाहन में बैठे लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
Follow Our social Media Accounts for getting Latest Updates in your phone
ग्रामीणों ने बताया कि पिकअप वैन नंबर बीआर 02 टी 0316 से दुर्गंध आ रही थी। शक होने पर उसने गाड़ी रोक दी। पूछताछ में चालक ने बताया कि वे गिरिडीह और खरगडीहा से वाहन में मवेशियों की खाल और हड्डियां ले जा रहे हैं।
चालक से दस्तावेज मांगे गए, लेकिन उसने कोई दस्तावेज नहीं दिखाया। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देश पर की गई है। वाहन को जंगल के पास सुरक्षित जगह देखकर लगाया गया है। हिरासत में लिए गए चालक समेत तीनों लोगों से पूछताछ की जा रही है।