गिरिडीह: बेंगाबाद के 2 साइबर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने धर दबोचा… कैसे बचे इन साइबर अपराधियों से?

Rate this post
साइबर अपराधियों के पास मिले 1 लाख 75 हजार नगद राशि एवम 3 लाख रुपया बैंक अकाउंट में।
गिरिडीह के साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी को गुप्त सूचना मिलने पर बेंगाबाद के 2 साइबर अपराधियों को पकड़ने में सक्षम रहे, साइबर अपराधी बेंगाबाद छेत्र के सोनबाद स्थित बजरंगबली मंदिर के पास के थे, वही पर उसे साइबर थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल एवं बेंगाबाद थाना प्रभारी कमलेश पासवान के अगुवाई में की गई छापामारी में अपराधी पिंटू कुमार पकड़ा गया। और दूसरा अपराधी दिलदार अंसारी देवघर में पकड़ा गया। 
क्या क्या बरामद हुए अपराधियों के पास?
अपराधियों के पास 1 लाख 75 हजार नगद एवम 3 लाख रुपया बैंक अकाउंट में,3 फोन, 8 सिम कार्ड 2 आधार कार्ड , 1 पैनकार्ड एवम 2 बाइक बरामद हुए , बैंक अकाउंट के पैसे को फ्रिज कर दिया गया है।
कैसे देते थे लूट को अंजाम?
अपराधियों ने यह पुष्टि की, कि वह नेट बैंकिंग करने वाले लोगो से करते थे कुछ इस प्रकार की ठगी वह लोगो को झांसा देकर कर ऑनलाइन किसी फॉर्म में अकाउंट नंबर डिटेल, पासवर्ड को फील करवा कर एवम नकली कस्टमर केयर बनकर ओटीपी लेते थे और चांद मिंटो में अकाउंट को खाली कर दिया करते थे ।
कैसे बचा जाए साइबर अपराधियों से?
आपको किसी भी व्यक्ति को अपना फोन नंबर का ओटीपी शेयर नहीं करना है , किसी भी अनजान लिंक पर अपना निजी जानकारी साझा नहीं करना है जैसे आधार नंबर, CVV कोड इत्यादि, किसी भी व्यक्ति को अपने सिम कार्ड के पीछे दिए गए यूनिक नंबर को साझा नहीं करना है इससे आपका डुप्लीकेट सिम बनाया जा सकता है एवम किसी भी कस्टमर केयर या बैंक के द्वारा कॉल आने पर आपके निजी जानकारी साझा नहीं करना है और तुरंत नजदीकी साइबर थाना में इस बात का एक कंप्लेंट दर्ज करवाना है जिस नंबर से आपको कॉल आया हो, और हो सके तो उससे रिकॉर्ड कर साइबर थाना में आप साझा भी कर सकते है ।

Leave a Comment