गिरिडीह वाटर फॉल में एका एक बढ़ा लबालब पानी, यहां पिछले महीने ही हुई थी हादसा (मौत)… [Video में देखे]

Rate this post
बताया जा रहा है कुछ दिनों पहले यहां पानी का स्तर बहुत नीचे चला गया था पर अब आप वीडियो में देख सकते है पानी कितना ज्यादा लबालब भर चुका है यह प्राकृतिक मंजर देखने में तो बहुत ही सुंदर लगता है पर अधिकतर हादसा भी इन्ही जगहों पर होती है।

संवाददाता/अमीषा सिंह: गिरीडीह के उसरी वाटर फॉल में लोग दूर दूर से बड़े संख्या में घूमने के लिए आते है, यह काफी चर्चित पर्यटक स्थान है गिरिडीह झारखंड, का जहां एक अलग ही तरह का वातावरण महसूस होता है, लोग कहते है की जब भी उन्हे मौका मिलता है वे यहां अपने परिवारों के साथ प्राकृतिक का आनंद उठाने आते है।
लेकिन घटना भी अधिकतर इन्ही जगहों में होती है जहां प्राकृतिक अपनी सुंदर बिखेरती, पिछले ही माह एक 12 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी, वह अपने 8 दोस्तो के साथ घूमने के लिए गया था, घटना वही पर घटित हुई थी सेल्फी लेने के दौरान। 
अभी जिस हिसाब से पानी का स्तर बढ़ा हुआ है अगर अच्छे से लापरवाही नहीं बरता जाए तो घटना का अंदेसा हो सकता है, हालांकि यहां अभी लोगो की संख्या कम है पर जैसे जैसे ठंड आते जायेगी लोग पिकनिक मनाने वालो की संख्या में बढ़ोतरी होती जायेगी।

Leave a Comment