जानेमन कि शानदार शतकीय पारी , श्रीलंका दक्षिण अफ्रिका से हारी ।

Rate this post

श्रीलंका vs अफ़्रीका के बीच चल रहे वनडे सीरीज के दूसरे मैच को दक्षिण अफ्रिका ने 67 रनो से (DLS method) जीत  लिया।  



दक्षिण अफ्रिका कि ओर से जानेमन मलान ने 121 रनो कि अहम योगदान दिया जिसके मदद से अफ्रिका ने 284 रनो का लक्ष्य श्रीलंका के सामने रखा । जवाब मे श्रींलंका 36.4 ओवर में आल आउट हो गया , 197 रन हि बना सका । 
श्रीलंका कि ओर से असलंका ने सरधिक 77 रन बनाया । गेंद बाजी मे शम्सी ने 5 विकेट लिया। 

Leave a Comment