झारखंड के बिरनी में किया गया जोरदार छापा, बरामद हुई लाखो रूपए की लकड़ियां,किया गया जब्त।

Rate this post
बिरनी: प्रखंड के भलुआ, बाराडीह व कल्याणपुर में लंबे समय से चल रहे आरा मिलों में डीएफओ प्रवेश अग्रवाल के निर्देश पर रेंजर एसके रवि ने डीएफओ प्रवेश अग्रवाल के निर्देश पर छापेमारी की. आरा मिल को उखाड़कर इन जगहों से लाखों की लकड़ी जब्त कर अधिकारी इसे गिरिडीह वन कार्यालय ले गए।
रेंजर ने बताया कि राजेंद्र विश्वकर्मा, सुखदेव विश्वकर्मा, भुनेश्वर मिस्त्री और देवकी विश्वकर्मा की आरा मिलों पर छापेमारी की गयी। सभी लकड़ी काटने की मशीन और डीजल को उखाड़ फेंका गया और लकड़ी को जब्त कर लिया गया। 
इन सभी के खिलाफ विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वन अधिकारियों में मनीष कुमार राय, हरिशंकर वर्मा, सागर विश्वकर्मा, एंथनी हेम्ब्रम, सुरुचि कुमारी, जूलिया जस्टिस मुर्मू, सुमित सिंह, चंदन कुमार, प्रणव पंडित आदि शामिल थे।

Leave a Comment