दहेज के लिए पत्नी पर अत्याचार करने वाले पति को पुलिस ने धरदबोचा (गिरफ्तार) ।

Rate this post

गिरिडीह जिला के जमुआ प्रखंड में जमुआ पुलिस ने रविवार को पत्नी को मारपीट कर दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी कैलाश राय बिहार के चकई थाना स्थित भालुवाही उरबा का रहने वाला है। पत्नी नीतू ने 5 मई 2019 को जमुआ थाना मामला संख्या 156/2019 के तहत भादवी की धारा 323, 498ए, 504 व 3/4 दर्ज कर पति कैलाश पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

यह भी पढ़ेंट्रक की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत, गिरिडीह (सिरसिया ब्लॉक)

पत्नी नीतू बद्दीहा की रहने वाली है। जमुआ थाना क्षेत्र। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी पति फरार था, जिसे जमुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ेIPL 2021 को फ्री में कैसे देखे बिना पैसा खर्च किए हुए। Live IPL 2021 ऐप डाउनलोड लिंक।

Leave a Comment