आज पोलार्ड के टीम Trinbago Knight riders का सामना फाफ डू प्लेसी के टीम Saint Lucia Kings से हुआ । नाईट राइडर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 158 रन बनाए। जिसके जवाब मे लूसिया किंग ने 137 रन ही बना पायी 20 ओवरों में जिसमेँ फ्लेचर के 81 रनो के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं कि जिस कारण किंग को हर का सामना करना पड़ा।
जिसमें नाइट राइडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुआ 158 रन बनाये । नाइट राइडर के कैप्टन पोलार्ड ने 41 रन टिम शैफ्ट ने 37 , सुनील नारायण ने 24 रन बनाये जिसके बदौलत टीम का स्कोर 150+ बन पाया । नाईट राइडर ने शरुआत काफी धीमे कि लेकिन आखिर के ओवरों में पोलार्ड और टिम ने अच्छी बल्लेबाज़ी कि और सम्मान जनक स्कोर तक पहुचाया। लूसिया किंग कि और से विल्लिस ने 4 , रियाज जोसफ और चेस ने 1-1 विकेट झटके।