न्यूजीलैंड को बांग्लादेश ने t20 सीरीज 1st मैच में 60 रनो में आलआउट कर दिया ।
न्यूजीलैंड के ओर से लेथम और निकोलस के 18-18 रनो के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आकड़े को भी पार नहीं किया । बांग्लादेश कि ओर से मुस्त्फिजुर ने 3 , शाकिब सफिद्दुदिन नसूम अहमद तीनो ने 2-2 और मेहंदी हसन ने 1 विकेट लिया।
बांग्लादेश ने 16.4 ओवरों में 62 रन बनाकर 7 विकेटों से मैच को जीत लिया । शाकिब अल हसन ने 25 रन और 2 विकेट लिए और मैन ऑफ़ द मैच बने।