रामगढ़ से धनबाद जा रही बस का वेगनार कार से हुआ जोरदार एक्सीडेंट, टक्कर इतना जोरदार था की टकराव के साथ ही भीसन आग लग गई और कार के अंदर 5 यात्रियों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। (वीडियो देखने के लिए सबसे नीचे जाए)
महाराजा नामक यात्री बस रामगढ़ से धनबाद जा रही थी। रामगढ़ बोकारो मार्ग NH-23 मुरुबन्दा गाँव के समीप सुबह आठ बजे मूसलाधार बारिश के बीच बस और वैगन आर कार में जोरदार टक्कर होने से दोनों गाड़ियों में लगी भीषण आग, हादसें में कार में सवार 5 लोगों की जिंदा जलने से हुई मौत। वे सभी बिहार के थे, वहीं बस में दर्जनों यात्री हुए घायल।
घटना की सूचना पाकर रजरप्पा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विपिन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। धू-धू कर जलते बस में लगी आग पर काबू पाने के लिए रामगढ़ से दमकल टीम को बुलाया गया है। 9.15 बजे तक दमकल वहां नहीं पहुंची थी। घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमी हुई है।
Massive accident of bus which came out of Ramgarh, 5 people died on the spot due to flames and…
The bus going from Ramgarh to Dhanbad had a major accident with Wegnar car, the collision was so strong that along with the collision, a fire broke out And 5 passengers inside the car were burnt to death on the spot.
A passenger bus named Maharaja was going from Ramgarh to Dhanbad. Ramgarh Bokaro Marg NH-23 near Murubanda village at eight o’clock in the morning due to heavy rain between bus and wagon R car, a fierce fire broke out in both the vehicles, 5 people in the car died due to burning alive in the accident. They were all from Bihar, while dozens of passengers were injured in the bus.