London : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के चोथै मैच को भारत ने 157 रनो से जीत लिया हैं। इसके साथ हि सीरीज में 2-1 से बढत हासिल कर ली है।
इंग्लैंड ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी का फैसला लिया , भारत ने पहली पारी ने विराट और शार्दुल के अर्धशतकों के मदद से 191 रन बनाए ,इंग्लैंड कि ऒर से रॉबिन्सन ने 3 और वोक्स ने 4 अच्छी गेंदबाजी की और विकेट लिए ।
पहली पारी मे इंग्लैंड ने 290 रन बनाये।
भारत ने दूसरी पारी मे शानदार बल्लेबाजी कि और रोहित के। 127 कि शतकीय पारी ऒर सभी बल्लेबाज़ ने अच्छी बल्लेबाज़ी की इंग्लैंड के सामने 368 रनो का विशाल लक्ष्य सामने रखा जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड 210 में देर हो गया । और भारत ने सीरीज में बढत हासिल कर ली।
127 रन बना के रोहित मैन ऑफ द् मैच बने ।