सेना में बहाली के नाम पर ठगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। हाल के दिनों में नामकुम थाना क्षेत्र से कई आरोपी पकड़ाया।
अब मामला चुटिया थाना क्षेत्र का सामने आया है जहां सेना में बहाली के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी संजय मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। संजय मिश्रा को चुटिया थाना पुलिस ने रांची थाना रोड से गिरफ्तार किया है। एसएचओ वेंकटेश कुमार ने बताया कि संजय मिश्रा से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: दोस्ती के जाल में फसा कर महिला की हत्या को दिया अंजाम, बेटा भी हत्या में था सामिल, गला काट कर फेंका जंगल में
पूछताछ में संजय ने कई साथियों के नाम बताए।
चुटिया थाने के नवनियुक्त एसएचओ वेंकटेश कुमार ने बताया कि आरोपी संजय ने पूछताछ में कई अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं। धोखाधड़ी में मुख्य रूप से 3 साथी शामिल हैं। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक संजय मिश्रा लंबे समय से ठग गिरोह से जुड़े हुए हैं। पुलिस के मुताबिक उसने मेरठ के पांच लोगों को मेडिकल कराने का वादा किया था। इसके एवज में ₹500000 प्रति छात्र देने को कहा गया। हालांकि छात्रों ने कहा कि वे मेडिकल में पास होने पर ही पैसे देंगे।
छात्र जब मेडिकल टेस्ट में शामिल होने रांची पहुंचे तो आरोपी ने 50-50 हजार रुपये की मांग की। ठगे गए छात्रों ने बताया कि उन्होंने 5-5 हजार रुपये एडवांस लिए थे। छात्रों की शिकायत पर चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।