Breaking news: भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे टेस्ट सीरीज का पाँचवां व निर्णायक मैच हुआ रद्द !

Rate this post

England: इंग्लैंड के साथ चल रहे भारत के टेस्ट सीरीज का अंतिम एवं निर्णायक मैच कोरोना के डर से रद्द कर दिया गया हैं, जिसकी जानकारी खुद ECB ने दी । 

कुछ दिन पहले ही भारतीय कोच रवी शास्त्री व    3 व्यक्ति टीम से जुड़े हुए  और फिर  फिजियो भी कोरोना पॉज़िटिव जांच में पाये गए थे। 

जिसके बाद  सौरव गांगुली ने कहा था कि मैच होगा कि नहीं वह फैसला जल्द लेंगे , आज ECB ने जानकारी दी।

उन्होंने कहाँ कि “बीसीसीआई के साथ चल रही बातचीत के बाद, ईसीबी पुष्टि कर सकता है कि एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में आज से शुरू होने वाले इंग्लैंड और भारत के पुरुषों के बीच पांचवां एलवी = बीमा टेस्ट रद्द कर दिया जाएगा,” ।
इसके साथ ये भी कहा कि भारतीये  टीम  के बाकि और किसी सदस्य तक कोरोना ना फैले  और सेफ्टी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया हैं।

Leave a Comment