ऑक्सीजन की सिलेंडर से भरी अस्पताल, नहीं होगा किसी मरीजों को ऑक्सीजन की कमी

Rate this post
गिरिडीह : किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। उनके परिजनों को ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। 
स्वास्थ्य विभाग अब मरीजों को सदर अस्पताल के ऑक्सीजन सरफेस बेड तक पाइप के जरिए ऑक्सीजन की सुविधा मुहैया कराएगा. सदर विधायक सुदिव्या कुमार सोनू ने गुरुवार को सदर अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्टेड 200 बेड के वार्ड का उद्घाटन करने के बाद उक्त बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से अपनों को खोने का दर्द सरकार के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी महसूस किया. ऐसे में अब अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट से लेकर अस्पताल तक ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है ताकि किसी को इस तरह की परेशानी न हो. विधायक ने अपने कोटे से 25 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट में 250 केवीए स्टेपलर, सदर अस्पताल के ऊपरी व दूसरे तल पर 200 बेड और चैताडीह स्थित मैटरनिटी शिशु अस्पताल में 25 बेड की ऑक्सीजन सपोर्ट वाली ऑक्सीजन सपोर्ट की गई है. सिविल सर्जन। 
डॉ. एसपी मिश्रा के साथ संयुक्त रूप से किया गया। मौके पर डॉ. उपेंद्र दास, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, एनआरईपी कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, प्रमिला मेहरा, अभय कुमार, राकेश रंजन, टुन्ना सिंह, राहुल कुमार, आनंद कुमार, विशु यादव, गोविंद यादव, मो.नवाब आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment