गिरिडीह जिला के बिरनी प्रखंड अंतर्गत बलिया पंचायत के चरघरा गांव में मंगलवार को 11 वर्षीय दिलबर अंसारी की तालाब में डूबने से मौत हो गयी।
बता दें कि गांव चरघरा निवासी आलम अंसारी का छोटा बेटा दिलबर अंसारी बकरी चराने गया था. इस दौरान वह तालाब में नहाने लगा। नहाते समय दिलबर अंसारी गहरे पानी में चले गए। लाखों लोगों ने गहरे पानी में जाकर बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। इसकी सूचना बिरनी थाना प्रभारी को दी गई। पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
वहीं, परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराने की गुहार लगाई है। इस अवसर पर बलिया पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि नारायण राय, एमएल नेता मुस्तकिम अंसारी, पंचायत समिति के प्रतिनिधि सगीर अंसारी, रफीक, हजरत, हरिहर राम, मजीद अंसारी, राजू अंसारी, इरफान अंसारी आदि मौजूद थे। एमएल कार्यकर्ताओं ने चंदा इकट्ठा किया और 5000 रुपये की राशि दी।