गिरिडीह के छात्र ने राजधानी रांची में किया बवाल, राज्यपाल से रौशन कुमार हुए सम्मानित

Rate this post
गिरिडीह के लाल रौशन कुमार ने प्रतियोगिता में बने विजेता, अपने शहर, विश्वविद्यालय, एवं परिजनों का नाम गर्व से किया ऊंचा…

रांची: गिरिडीह जिला के निवासी रोशन कुमार रांची में डोरंडा कॉलेज के छात्र है, हाल ही में हुए निबंध प्रतियोगिता में रोशन कुमार विजेता बने एवं झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस के द्वारा सम्मानित किया गए। पूरे रांची विश्वविद्यालय माई निबंध प्रतियोगिता में रोशन ने तीसरा पुरस्कार हासिल किया। रोशन कुमार ने अपने काबिलियत के दम पर अपने जिले, परिजन एवं विश्वविद्यालय का नाम गर्व से ऊंचा किया।
सूत्रों के मुताबिक रौशन कुमार अपने कक्षा के काफी होनहार एवं मेधावी छात्र है, यह पहले भी कई बार कई पुरुस्कार को अपने नाम कर चुके है, यह गिरिडीह जिला में काफी बार कबड्डी चैंपियन भी रह चुके है, हम आशा करते है रोशन कुमार ऐसे ही अपने मेहनत के बलबूते अपनी जिंदगी में काफी तरक्की करे और अपने राज्य एवं देश का नाम दुनिया भर में रोशन करे ।

Leave a Comment