Live: गांव में हुआ सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार, पीछे छूट गए बिलखते माता-पिता
सिद्धू मूसेवाला पर 29 मई को दिनदहाड़े गोलीबारी हुई. इस फायरिंग में सिद्धू मूसेवाला की मौत हो गई. सिद्धू मूसेवाला की बर्बर हत्या से उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है. सिद्धू मूसेवाला की मां का अपने बेटे को खोने के बाद से बुरा हाल है. सिद्धू अपने गानों के जरिए फैंस के बीच अमर रहेंगे.
Sidhu Moose Wala Funeral: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत 2022 की सबसे शॉकिंग खबर है. 29 मई वो काला दिन साबित हुआ जिस दिन पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री ने एक होनहार टैलेंट को खोया… एक मां ने अपने 28 साल के नौजवान बेटे को अलविदा कहा. सिद्धू मूसेवाला की मौत ने उनके करीबियों और फैंस को तगड़ा झटका दिया है.
सिद्धू के पैतृक गांव में मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ. ये पल उनके चाहने वालों के लिए बड़ा सेटबैक है. इस मोमेंट से गुजरना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है. पढ़ें UPDATES:
सिद्धू मूसेवाला का हुआ अंतिम संस्कार
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का उनके गांव में अंतिम संस्कार हो गया है. फैंस और परिवारवालों ने नम आंखों से सिंगर को विदा किया. सिंगर के आखिरी दर्शन करने पूरा जनसैलाब उमड़ा था. परिवार के लिए ये दुख की घड़ी है. अपने लाडले को खोने के इस गम की कभी भरपाई नहीं हो सकेगी.
खास वाहन में निकली मूसेवाला की अंतिम यात्रा
सिद्धू मूसेवाला की सोशल मीडिया पोस्ट में उनके फेवरेट 5911 ट्रैक्टर को आपने कई बार देखा होगा. मूसेवाला के पार्थिव शरीर को इसी ट्रैक्टर में रखकर सिंगर की अंतिम यात्रा निकाली गई. इस ट्रैक्टर की तस्वीरें सामने आई हैं. इसे फूलों से सजाया गय. ट्रैक्टर में आगे की ओर सिंगर का बैनर लगा है जिसमें वे मूंछों पर ताव देते हुए दिखे. पंजाबी में लिखा है- …है कोई और नहीं. जैसा कि सभी जानते हैं मूसेवाला को गन से खास लगाव था. इसलिए उनके फेवरेट ट्रैक्टर में स्टील से बनाई गई AK 47 की आकृति रखी गई. ये सब देख सभी मूसेवाला फैंस काफी इमोशनल हैं.
सिद्धू मूसेवाला के अंतिम संस्कार में सिंगर के आखिरी दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा है. अंतिम संस्कार का वेन्यू भी बदला गया है. मूसेवाला के अंतिम संस्कार की तैयारियों की तस्वीरें सामने आई हैं इनमें आप देख सकते हैं कैसे लोग अपने चहेते सिंगर को आखिरी विदाई देने पहुंचे हैं.
सिद्धू मूसेवाला के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं. सिंगर के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंची है. सिद्धू मूसेवाला के माता पिता के रोते बिलखते हुए वीडियो सामने आए हैं. ये वीडियो किसी की भी आंखें नम कर दे. सिद्धू की आखिरी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
People’s Also Searches:
sidhu moose wala, sidhu moose wala last rites, sidhu moose wala funeral, funeral of sidhu moose wala, sidhu moose wala death, sidhu moose wala murder, sidhu moose wala latest news, Sidhu Moose Wala, Sidhu Moose Wala Death, Moosewala last rites, aaj tak news, aaj tak hindi news, aaj tak news video, aaj tak videos, aaj tak, aajtak channel news, latest news, hindi news, news video, breaking news in hindi, aaj ka taja samachar, aajtak, aajtak news, live news in hindi