यासीन मलिक की सजा के बाद दिल्ली-एनसीआर में आतंकी हमले की आशंका, हाई अलर्ट

Rate this post
यासीन मलिक को टेरर फंडिंग मामले में उम्रकैद की सजा मिलने के बाद देश की खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली और एनसीआर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.  सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यासीन मलिक की सजा के विरोध में राजधानी दिल्ली में आतंकी हमला हो सकता है.  दिल्ली पुलिस को सुरक्षा एजेंसियों से करीब 6 से 7 संवेदनशील अलर्ट मिले हैं.
यासीन मलिक को आज दिल्ली में एनआईए कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई।  साथ ही दस लाख रुपये जुर्माने का भी आदेश दिया।  मतलब यासीन मलिक की बाकी जिंदगी दिल्ली की तिहाड़ जेल में गुजारी जाएगी।  इस बीच देश के खुफिया विभाग की ओर से दिल्ली और एनसीआर में हुए आतंकी हमलों को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है.
खुफिया विभाग को दिल्ली पुलिस को मिली इनपुट के मुताबिक दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अलगाववादी नेता यासीन मलिक को सजा दिए जाने के विरोध में दिल्ली एनसीआर में आतंकी हमला हो सकता है.  देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर आतंकियों के निशाने पर है।
सीमा पार से आतंकवादी हमले की योजना
 
जिस दिन यासीन मलिक को एनआईए कोर्ट ने दोषी ठहराया था।  उसी दिन से दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट जारी कर कहा गया है कि यासीन मलिक की सजा के विरोध में उसके कट्टर समर्थक और उसके करीबी आतंकी संगठनों के मुखिया दिल्ली में सीमा पार से आतंकी हमले की योजना बना रहे हैं.  एनसीआर।  .
 दुपहिया वाहनों पर नजर
  
खुफिया इनपुट है कि आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए उन दोपहिया वाहनों पर विशेष निगरानी की जा रही है, जो बिना नंबर प्लेट के या संदिग्ध नंबर प्लेट से जुड़े हुए प्रतीत होते हैं।
जेल नंबर 7 . के वार्ड में अकेला रह रहा मलिक
यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने अहम बैठक की.  जिसमें तिहाड़ प्रशासन ने यासीन मलिक की सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं.  फिलहाल यासीन मलिक जेल नंबर एक के एक वार्ड में अकेला रह रहा है लेकिन अब उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद सीसीटीवी की मदद से उस पर कड़ी नजर रखी जाएगी.  उनकी जेल या वार्ड शिफ्ट होगा या नहीं, यह फिलहाल तय नहीं हुआ है।

Leave a Comment