Muharram 2022: Here are some beautiful messages and quotes to share with your family and friends on Muharram festival.
मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महिना है। यह वह महिना है जब पैगंबर मुहम्मद के नवासे इमाम हुसैन अपने परिवार और 72 साथियों के साथ शहीद हो गए थे, उनकी शहादत की याद में मुहर्रम मनाया जाता हैं। इस महीने की शुरूआत में दस दिन तक शिया मुस्लिम इमाम हुसैन की याद में शौक मनाते हैं । यहां हम 10+ मुहर्रम की शायरी शेयर कर रहे है ।।
MUHARRAM WISHES 2022
1. कर्बला को कर्बला के शहंशाह पर नाज है,
उस नवासे पर मुहम्मद को नाज है,
यूँ तो लाखों सिर झुके सजदे में लेकिन
हुसैन ने वो सजदा किया जिस पर खुदा को नाज है❤️।
2. पानी का तलब हो तो एक काम किया कर,
कर्बला के नाम पर एक जाम पिया कर,
दी मुझको हुसैन इब्न अली ने ये नसीहत,
जालिम हो मुकाबिल तो मेरा नाम लिया कर।
3. ज़िक्र-ए-हुसैन आया तो आँखें छलक पड़ी, पानी को कितना प्यार है अब भी हुसैन से ।
4. आया वो मेरे दिल में फिर , एक नए ग़म की तरह, इस बार भी ईद गुज़री , मेरी मुहर्रम की तरह |
5. सिर गैर के आगे ना झुकाने वाला और नेजे पे भी
कुरान सुनाने वाला इस्लाम से क्या पूछते हो कौन हुसैन
हुसैन है इस्लाम को इस्लाम बनाने वाला!!!
6. वो जिसने अपने नाना का वादा वफ़ा कर
दिया घर का घर सुपर्द-ए-खुदा कर दिया
नोश कर लिया जिसने शहादत का जाम
उस हुसैन इब्ने-अली पर लाखों सलाम!!!
7. दिन रोता है रात रोती है दिन रोता
है रात रोती है हर मोमिन की जात रोती
है जब भी आता है मुहर्रम का महिना खुदा
की कसम ग़म-ए-हुसैन सारी कायनात रोती है!!!
8. हुसैन तेरी अता का चश्मा दिलों के दामन भिगो रहा है,ये आसमान में उदास बादल तेरी मोहब्बत में रो रहा है,
9. खून से चराग-ए-दीन जलाया हुसैन ने,
रस्म-ए-वफ़ा को खूब निभाया हुसैन ने,
खुद को तो एक बूँद न मिल सका लेकिन करबला को खून पिलाया हुसैन ने।
10. यूँ ही नहीं जहाँ में चर्चा हुसैन का,
कुछ देख के हुआ था जमाना हुसैन का,
सर दे के जो जहाँ की हुकूमत खरीद ली,
महँगा पड़ा यजीद को सौदा हुसैन का।
11. न हिला पाया वो रब की मैहर को,
भले ही जीत गया वो कायर जंग,
पर जो मौला के डर पर बैखोफ शहीद हुआ,
वही था असली और सच्चा पैगंबर।
मुहर्रम न्यू शायरी,मुहर्रम शायरी 2022, मुहर्रम पर शायरी, मुहर्रम शायरी इन हिंदी, अशुरा मुहर्रम और शायरी, सुन्नी इमाम हुसैन शायरी, मुहर्रम कविता और सन्देश, मुहरम शेर-ओ-शायरी, कर्बला शायरी, ताजिया शायरी हिंदी में, या हुसैन शायरी, मुहराम की शायरी, मुहर्रम दुःख भरी शायरी, हुसैनी शायरी।
Muharram Viral Tags:
Muharram shayari 2022, muharram par shayari, muharram shayari in hindi, ashura moharram shayari, sunni muslim shayari, imam husain shayari, muharram, sms, message, kavita, muharram sad shayari, muharam sher-o-shayari in hindi, karbala shayari, tajiya shyari hindi me, ya husain shayari,muharram quotes in Hindi